पुणे (तेज समाचार डेस्क). पिछले 10 दिनों के दौरान दूसरे राज्यों से पुणे में करीब 11 हजार लोग पहुंचे. यह सभी लोग विभिन्न ट्रेनों से शहर आए. इन सभी लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है, ऐसी जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही है. कोरोना वाइरस का प्रकोप बढ़ने के बाद जब लॉक डाउन लगाया गया तब शहर में ज्यादातर उद्योग और व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गए थे, जिससे शहर में दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों के हजारो नागरिकों का रोजगार छीन गया था. ऐसे में शहर में फंसे यह लोग अपने गांव जान के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास कर रहे थे. कुछ दिन पहले रेलवे और विभिन्न वाहनों से हजारो लोगों को उनके गांव भेजा गया था.
– 10 दिनों में 11 हजार लोग लौटे
ऐसे में अर्थव्यवस्था का रुका हुआ पहिया फिर एक बार गति पकड़े, इसके लिए सरकार की ओर से हाल ही में लॉक डाउन में ढील देनी शुरू की. उद्योगों को भी कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की अनुमति दी. इस कारण से कुछ मजदूर फिर पुणे वापस आए है. इसके अलावा पुणे के भी कई लोग जो काम के लिए तथा पर्यटन के लिए दूसरे राज्यों में गए थे. लॉक डाउन के कारण फंसे पड़े थे. यह सभी लोग पिछले 10 दिनों में पुणे शहर में लौट आए है. अब तक करीब 11 हजार लोग वापिस लौट आए है. इन सभी लोगों को घरों में क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए तथा उनके स्वास्थ्य के संदर्भ में जानकारी भी ली जा रही है. खास बात यह कि, इन सभी लोगों में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव नहीं मिला है.