उपचार का बिल नहीं चुकाने पर मरीज को बेड पर बांधा -अस्पताल सील
शाजापुर (तेज समाचार डेस्क): मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक निजी अस्पताल में उपचार का बिल नहीं चुकाने पर मरीज को बंधक बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है| CMHO और प्रशासन ने सिटी हॉस्पिटलका रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर उसको सील कर दिया है। वहीं अस्पताल के प्रबंधक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर पूरे प्रकरण की पुलिस जाँच की जा रही है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी|
शनिवार को शाजापुर के सिटी हॉस्पॉटीकल में एक बुजुर्ग मरीज को पलंग से बांधने का मामला सामने आया था| अस्पताल पर आरोप है कि बिल का भुगतान न करने पर अस्पताल वालों ने ऐसा किया| राजगढ़ जिले के रनारा गांव के निवासी लक्ष्मीनारायण दांगी को पेट में तकलीफ होने पर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जब परिजन उन्हें घर ले जाना चाह रहे थे तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रोक लिया। मरीज की बेटी सीमा दांगी ने आरोप लगाए कि उनके पास रुपए नहीं थे, इसलिए मरीज को ले जा रहे थे। अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें रोक लिया और उनके पिता के पलंग से हाथ-पैर बांध दिए।मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया | वहीं घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद CMHO और प्रशासन ने सिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर उसको सील कर दिया है। वहीं अस्पताल प्रबंधक पर भी एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है|