रायपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश के नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. गत दिनों सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोटीकोड़ के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगा कर हमला किया. इस हमले में एक कोबरा कमांडो शहीद हो गया, जबकि 21 जवान घायल हैं, पांच जवानों को हेलिकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है. जबकि कई को रायपुर ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ इलाके में सी-60 कोबरा कमांडो की टीम पर हमला कर दिया. भामरागढ़ तालुका के कोपर्सी के जंगलों में फायरिंग हुई है. जख्मी पुलिसकर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर अस्पताल में ले जाया गया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बताया जा रहा कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ और डीएफ के जवान कॉम्बिंग करने जंगलों में गए थे. जहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जैसे ही सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला, नक्सली जंगलों की आड़ लेकर फरार होने में कामयाब हो गए.