सतारा (तेज समाचार प्रतिनिधि):महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में पेपर खराब होने से महिला इतनी हताश हुई कि उसने जिंक्यतारा किले से कूदकर 23 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात सयाली पाटिल ने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ‘एमपीएससी’ परीक्षा उतीर्ण नहीं कर पाने के कारण शायद वह अवसाद में थी.अधिकारी ने बताया कि वह कल शाम मंदिर जाने का कहकर कोडोली गांव स्थित अपने घर से निकली थी. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने सतारा तालुक थाने से संपर्क किया.महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में पेपर खराब होने से महिला इतनी हताश हुई कि उसने जिंक्यतारा किले से कूदकर 23 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात सयाली पाटिल ने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ‘एमपीएससी’ परीक्षा उतीर्ण नहीं कर पाने के कारण शायद वह अवसाद में थी.अधिकारी ने बताया कि वह कल शाम मंदिर जाने का कहकर कोडोली गांव स्थित अपने घर से निकली थी. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने सतारा तालुक थाने से संपर्क किया.