जालना (तेज समाचार डेस्क). तालाब के किनारे खेलते-खेलते पानी में गई 6 लड़कियों में से 5 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. 6ठी बच्ची ने इस बात की जानकारी गांव में देने के बाद लोग तालाब की और दौड़े, लेकिन तब तक पांचों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. जालना जिले के भोकर्दन के करीब छोटे से गांव तलेगांववाडी में यह घटना घटी. डूबने वाली सभी लड़कियों की उम्र 7 साल से कम थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देर शाम सभी बच्चियों के शव को निकाला गया. हसनाबाद के सरकारी अस्पताल में सभी शवों को भेजा गया. भोकरदन की हसनाबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.