पिंपरी (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे के करीबी शहर चिंचवड में डांगे चौक के पंडित पेट्रोल पंप के पास युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार सुबह उजागर हुई. मृतक की पहचान श्रीनिवास (25, थेरगांव) के रूप में हुई है. डांगे चौक में पंडित पेट्रोल पंप के पास श्रीनिवास की लाश नागरिकों को नजर आई. जिसके बाद नागरिकों ने इसकी जानकरी वाकड पुलिस को दी. मृतक के चहरे को पत्थर से कुचल कर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. लेकिन उसके हाथ पर उसके नाम का टैटू होने से पुलिस ने अनुमान लगाया कि उसका नाम श्रीनिवास है. युवक की हत्या की वजह अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी. लेकिन पुलिस ने सम्भावना व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रेम प्रकरण के चलते यह हत्या की जा सकती है.