धुलिया: LCB ने पकड़ा पौने तीन लाख का भांग 2 गिरफ्ता
धुलिया (जुनैद काकर ): क्राइम ब्रांच पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम को तहसील थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर कथित रूप से एक गोदाम में जखीरा कर बिक्री करने के उद्देश्य से रखा 1830 किलोग्राम भांग के पत्ते जब्त किए.
पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने कहा कि अपराध शाखा प्रबंधक इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक सीमेंट गोदाम में नशीला मादक पदार्थ भांग की बड़ी तादाद में भंडारण कर फागना स्थित गोदाम में रखा है. पुलिस की एक टीम ने पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुर्ग ग्रामीण थाना क्षेत्र स्थित फागना सीमेंट गोदाम के पिछले हिस्से में योगेश बाल कृष्ण वाणी के गोदाम में भांग का जखीरा कर रखा है. पुलिस ने इलाके में पहुंच कर योगेश मेखे वाणी के गोदाम में तलाशी अभियान जांच करने पर उसमें भांग के पत्तों से भरे करीब 1हजार 860 किलो ग्राम वजन के 62 थैले मिले।जिसका मूल्य पुलिस ने दो लाख 79 हजार रुपये बताया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मनोज चौधरी 69 अलंकार सोसायटी तथा दीपक बाबूराव कुरे एकता नगर देवपुर को गिरफ्तार कर लिया .
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बुधवंत ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मनोज और उसके साथी दीपक किराये के गोदाम में भांग की तस्करी के अवैध कारोबार में भी लिप्त थे।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तहसील के पुलिस थाने में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
मादक पदार्थ भांग का भंडारण पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजू भुजबल के निर्देशन में थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुधवंत के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर हनुमान उगले ,हेड कांस्टेबल रफ़ीक पठान श्रीकांत पाटील प्रभाकर बेसाने उर्फ गोलू बाबा राहुल सनाप गौतम सपकाले कुणाल पानपाटील उमेश पवार रवि किरण राठौड़ विशाल पाटील दीपक पाटील गुलाब पाटील ने धरपकड़ किया है.