पटना (तेज समाचार डेस्क). राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव इन दिनों बौखलाए हुए है. इसी बौखलाहट में लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी और आरएसएस मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो, मैं दिल्ली की कुर्सी से तुम्हे उतार दूंगा… समझे?.
शुक्रवार को लालू ने ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. लालू ने लिखा है कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों सुनो, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा, मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो.
आयकर अधिकारियों के द्वारा 22 ठिकानों पर छापेमारी करने को लेकर लालू प्रसाद ने पहले ही इस राजनीतिक साजिश करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. शेयर लेना हो या फिर जमीन, सब कानून के तहत ही किया गया है.