रोहतक (तेज समाचार डेस्क). रोहतक में एक सौतेली बाप ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही 10 साल की बेटी को गर्भवती बना दिया. शुक्रवार को रोहतक पीजीआई में इस मासूम का गर्भपात कराया गया. डॉक्टर राज सिंह ने बताया कि लड़की 5 महीने की गर्भवती थी और दोपहर करीब डेढ़ बजे गर्भपात किया गया.
डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की उम्र कम थी इसलिए मामला संवेदनशील था, लेकिन डॉक्टर्स के पैनल ने बड़ी ही सावधानी से ये काम किया.
आपके बता दें कि पिता की मौत के बाद मां ने अपने देवर यानी लड़की के चाचा से शादी कर ली थी. सौतेले पिता ने एक दिन मौका पाकर बच्ची का रेप किया. जिसके बाद मां को करीब 4 महीने बाद पता चला कि लड़की गर्भवती है. महिला बिहार की रहने वाली है और यहां मजदूरी करती है.
हरियाणा चाइल्ड वेल्फेयर के डायरेक्टर डॉक्टर राज सिंह देशवाल ने कहा कि बच्ची की पढ़ाई और पुनर्वास का पूरी खर्च वेल्फेयर करेगा. इसके अलावा वो ये भी सुनिश्चित करेंगे कि बच्ची अपने परिवार के साथ रहेगी या वेल्फेयर की देखरेख में. डॉ. देशवाल ने कहा कि वो अपने स्तर पर जांच कराएंगे कि बच्ची के पिता की क्या वाकई में मृत्यु हो चुकी है.