लखनऊ (तेज समाचार डेस्क). योगी आदित्यनाथ ने सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS दुनिया का एकमात्र ऐसा संगठन है जो सरकार से सहायता नहीं लेता, फिर भी विपक्ष हर बात में आरएसएस का नाम लेता है.
सीएम योगी ने विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस नहीं होता तो पश्चिम बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होते.
उन्होंने कहा कि संघ के लोग सबकी सेवा करते हैं. देश की आजादी में संघ की भूमिका सबसे अहम है. उन्होंने विपक्ष से कहा कि राम मन्दिर निर्माण और गो-हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की बात सपा करने लगे तो संघ उनका भी उसी तरह से समर्थन करेगा जैसा बीजेपी को दिया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों पर चर्चा करना गलत है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. आरएसएस ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो सरकार से कोई मदद नहीं लेता है. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग राष्ट्रीय गीत को सांप्रदायिकता से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आरएसएस नहीं होता तो लोग स्कूलों में वंदे मातरम गीत को भूल गए होते.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन में सदन की कार्यवाही के दौरान सीटी बजाने के साथ ही राज्यपाल पर कागज के गोले बनाकर फेंकने की घटना की निंदा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में खराब कानून-व्यवस्था पर अपना जवाब दिया.