नई दिल्ली (तेज़ समाचार संवादददाता )- चुनाव आयोग ने आज दोहराया कि उसके द्वारा इस्तेमाल की जा रही इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में छेड़छाड़ संभव नहीं है।
उसने राजनीतिक दलों को इन्हें हैक करने की चुनौती देते हुए इसके लिए उन्हें तीन जून से आमंत्रित किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर आज संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि ये मशीनें पूरी तरह सुरक्षित, विश्वसनीय और भरोसे की है तथा इनका इस्तेमाल किसी के पक्ष में या खिलाफ नहीं किया जा सकता।
उसने राजनीतिक दलों को इन्हें हैक करने की चुनौती देते हुए इसके लिए उन्हें तीन जून से आमंत्रित किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर आज संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि ये मशीनें पूरी तरह सुरक्षित, विश्वसनीय और भरोसे की है तथा इनका इस्तेमाल किसी के पक्ष में या खिलाफ नहीं किया जा सकता।
विदित हो की उत्तरप्रदेश चुनाव के चोंका देने वाले नतीजे आने के बाद से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में छेड़छाड़ की शिकायतें व आरोप लगने लगे हैं. अरविन्द केजरीवाल दवारा तो दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद मिली हार का सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए विधानसभा में एक सत्र भी बुलाया गया.