हैदराबाद (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों पूरा देश भीषण गर्मी से परेशान है. भीषण गर्मी और लू से पूरा देश उबल रहा है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है.
तेलंगाना में लू के कहर की वजह से ज्यादातर शहरों का तापमान 40 के ऊपर पहुंच गया है. इस सीजन में कथित तौर पर लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गयी है.
राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने हालांकि कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि इन लोगों की मौत लू के कारण हुई.
हर मंडल में तीन सदस्यीय एक सरकारी समिति पुष्टि करेगी कि इन लोगों की मौत लू के कारण हुई या अन्य किसी बीमारी से. समिति में तहसीलदार, पुलिस उपनिरीक्षक और एक सिविल सर्जन शामिल होते हैं. अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि सभी मामलों में जांच की जा रही है और अभी तक किसी भी मामले में मौत की वजह लू होने की पुष्टि नहीं हुई है.
तेलंगाना पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है और राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है.