लॉस एंजेलिस(तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क)अमेरिका के लॉस एंजेलिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यावसायिक यात्री जेट विमान और हवाईअड्डे पर सामानों की सप्लाई करने वाले एक ट्रक के बीच टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह टक्कर शनिवार दोपहर मेक्सिको से आ रही एरोमेक्सिको उड़ान संख्या 642 के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे 25 के पास हुई।
टक्कर से ट्रक पलट गया। लॉस एंजेलिस दमकल विभाग के ब्रोन हम्फ्रे ने बताया कि इस घटना में जो आठ लोग घायल हुए हैं, उसमें छह पुरूष और दो महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं जबकि पुरूषों को कम चोटें आई हैं।’’ हालांकि, जेट विमान में सवार 146 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है।