मुंबई(तेज़ समाचार डेस्क):अभिनेत्री जयश्री वेंकटरमण 1990 के दशक के शो ‘हम पांच’ के आगामी रीमेक ‘हम पांच फिर से’ में जयश्री काजल भाई के करिदार में नजर आएंगी। इससे पहले ओरिजनल शो में इस किरदार को भैरवी रायचूर ने निभाया था।
जयश्री ने अपने बयान में कहा, ‘‘काजल भाई का किरदार निभाने को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। जिस पल मुझे यह भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला…इसे नकारने का सवाल ही नहीं उठता था। मैं यह किरदार करने के लिए तुरंत तैयार हो गई क्योंकि मैंने ‘हम पांच’ को देखा है और मुझे काजल भाई का किरदार बेहद पसंद है।’’