पुणे (तेज समाचार डेस्क). पान की स्टॉल पर आकर धमकाने वाले 12 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसे शराब पिलाकर हत्या करने का सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. पंद्रह दिनों पर वानवड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे की लाश मिली थी. मृतक का नाम अजान जहीर अंसारी (12, कोंढवा) है. इस मामले में रोहित गौतम (27, उंड्री), अजय विजय गायकवाड (22, मोहम्मदवाडी), श्रीकांत भीमराव साठे (20, द्रणानगर) व अक्षय अनिल जाधव (20, वानवडी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में हत्या का केस वानवडी पुलिस स्टेशन में तथा अपहरण का केस कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. इस मामले के रोहन अजीत सिंह व सतीश गायकवाड़ की तलाश की जा रही है.
– पुलिस रिकॉर्ड में शातिर बाल अपराधी है अजान
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजान पुलिस रिकार्ड में एक शातिर बदमाश है. इस पर सेंधमारी के साथ ही अन्य केस दर्ज है. आरोपियों में से सतीश गायकवाड़ का पान का स्टाल है. यहां अजान आता था और धौस बाजी करता था, जिससे वह परेशान हो गया था. इससे छुटकारा पाने के लिए उसे मारने का प्लान बनाया. रोहन सिंह और रोहित गायकवाड़ ने अजान को कहा कि उसे सतीश ने बुलाया है. यह कहकर उसे टू-व्हीलर पर बैठाकर लक्ष्मी पार्क जंगल परिसर में स्थित हेवन पार्क सोसायटी में ले गए. जहां उसे शराब पिलाई और चारों ने मिलकर उसे पत्थर पटक-पटककर मार डाला.
– पहचान छिपाने के लिए चेहरा बिगाड़ दिया
उसकी शिनाख्त न हो सके इस मंशा से आरोपियों ने उसका चेहरा बुरी तरह से विकृत कर दिया था. यह मामला उजागर होने के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. वानवड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी शिनाख्त का काम शुरू कर दिया था. इस बीच कोंढवा पुलिस को जानकारी मिली कि वह बाल अपराधी अजान है.
– आरोपियों ने कबूला गुनाह
इस बारे कोंढवा पुलिस स्टेशन में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी. कोंढवा पुलिस मामले की जांच कर रही थी की उसे उस मोटरसाइकिल की जानकारी मिल गई जिससे अजान का अपहरण किया गया था. यह टू-व्हीलर मोहम्मदवाड़ी परिसर की थी. पुलिस ने जांच कर चारों आरोपियों का पता लगा लिया. उनसे पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. यह कार्रवाई परिमंडल पांच के उपायुक्त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कलगुटकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार व स्क्वॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मोरे, कर्मचारी ज्योतिबा पवार, आदर्श चव्हाण, सुनील धिवार और अमित सालुंखे की टीम ने की.