जमुई (तेज समाचार डेस्क). बिहार के जमुई में सीआरपीएफ के कैंप से महज तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित BSNL के एक मोबाइल टावर को नक्सलियों ने आग लगा दी.
करीब एक घंटे से अधिक समय तक यहां नक्सलियों ने उपद्रव मचाया और टावर के कर्मचारी को बंधक बना कर पैनल रूम और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक करीब 40-50 की संख्या में आए नक्सलियों के साथ महिला नक्सली भी घटना में शामिल थी.