अहमदाबाद (तेज समाचार डेस्क). अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की झुलस कर मौत हो गई. मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. आग लगने की खबर मिलते ही अस्पताल में मरीजों के परिजन की भीड़ लग गई. पुलिस के मुताबिक, ‘श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे आईसीयू से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई।’ बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसमें कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के वक्त 40 से 45 मरीज भर्ती थे।
प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की मदद
मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, इस हादसे में जख्मी लोगों को 50 हजार की मदद दी जाएगी. उधर, मुख्यमंत्री रूपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. इस जांच का नेतृत्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम डिपार्टमेंट), संगीता सिंह करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.
– बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया. इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. उधर, मरीजों के परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को देरी से दी.

मृतकों की सूची : वारिस मंसूरी (42), नवनीत शाह (18), लीलाबेन शाह (72), नरेंद्र शाह (51), अरविंद भावसार (72), ज्योंति सिंघी (55), मनुभाई रामी (82) और भाविन शाह (51). हादसे के बाद मरीजों को नजदीक के एसवीपी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.