तवांग (तेज समाचार डेस्क). इस समय देश में कोरोना संकट के साथ ही बारिश का कहर भी जारी है. इसी बीच पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए है. इन सभी आपदाओं से सभी के मन में दहशत का वातावरण है. गुरुवार की सुबह करीब 9.46 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है.
– 20 जुलाई को भी आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले 20 जुलाई को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सुबह करीब 4:24 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 आंकी गई थी.