मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): मुंबईकरों के लिए खुश खबरी,लंबे समय से मुंबईकरों की मांग पर सहमति जताते हुए रेलवे ने सबअर्बन लोकल ट्रेनों में AC कोच लगाने का फैसला किया है।
इसी साल सितंबर तक वेस्टर्न लाइन पर AC कोच की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी और चरणबद्ध तरीके यहां के तामाम रूट्स पर लोकल में AC कोच लगाने का काम किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 3 साल का लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि ऑर्डर देने के बाद कोच को सिस्टम में शामिल होने के लिए 3 साल का वक्त लग जाता है।