नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):गुजरात के अमरेली में एक सभा मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल थी तभी वहाँ एक शख्स से उन पर चूडियां फेंकि।उस शख्स को हिरासत में ली लिया गया है। में एक सभा मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल थी तभी वहाँ एक शख्स से उन पर चूडियां फेंकि।उस शख्स को हिरासत में ली लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि तकरीबन 20 साल की उम्र के व्यक्ति की पहचान अमरेली जिला के मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के तौर पर हुई है.
अमरेली के पुलिस अधीक्षक र्एसपी जगदीश पटेल ने बताया कि घटना शाम को उस वक्त हुई जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में आए लोगों को संबोधित कर रही थीं. कासवाला ने केंद्रीय मंत्री पर चूड़ी फेंकते हुए वंदे मातरम के नारे लगाए.