नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): 16 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बदलेंगे। ऐसे में हर रोज की कीमत से अपडेट रहना भी जरूरी है। नहीं तो पेट्रोल पंप पर आप से ज्यादा पैसे वसूल किये जा सकते हैं।लेकिन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि वह हर दिन पेट्रोल-डीजल कीमत से कैसे अपडेट रह सकते है। आप अपने मोबाइल के जरिये जान सकते हे रोज़ बदलते दाम
बेहद आसान तीन तरीके
आइओसी के वरिष्ठ मंडलीय खुदरा बिक्री प्रबंधक किशोर सोनक का कहना है कि ग्राहक मोबाइल के माध्यम से प्रतिदिन आसानी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें जान सके इसलिये ही यह तीनों सेवाएं लागू की गई है । एसएमएस, ऑनलाइन और मोबाइल एप डाउनलोड करके। यह तीनों तरीके पेट्रोलियम मंत्रलय ने ग्राहकों के लिए शुरू किये है। जिससे ग्राहक कीमतों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Hindustan Petroleum :
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम : एसएमएस से : HPPRICE <SPACE> डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें।
ऑनलाइन से : hindustanpetrolium.com पर पंप लोकेटर लिंक में देखें।
मोबाइल एप से : My HPCL मोबाइल एप डाउनलोड करें और किसी भी पेट्रोल पंप की कीमतें देखें।
Indian Oil :
एसएमएस करने के लिये : मोबाइल के संदेश बाक्स मे जाइये। यहां लिखे – आरएसपी <स्पेस> डीलर कोड। इसे लिखकर 9224992249 पर भेजें ।
ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिये : www.iocl.com पर पंप लोकेटर लिंक में देखें।
मोबाइल एप प्रक्रिया
मोबाइल एप पर देखने के लिये : fuel@ioc ऐप मोबाइल एप डाउनलोड करें और किसी भी पेट्रोल की पंप कीमतें देखें।
Bharat Petroleum :
भारत पेट्रोलियम : एसएमएस से : आरएसपी <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 9113112222 पर भेजें।
ऑनलाइन देखने के लिये : www.iocl.com व www.bharatpetrolium.in पर पंप लोकेटर लिंक में देखें।
मोबाइल एप से : smartdrive मोबाइल एप डाउनलोड करें और किसी भी पेट्रोल पंप की कीमतें देखें।