जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के जनसंवाद एवं पत्रकारीता विभाग के प्रमुख डा. तुकाराम दौड लिखित हिंदी पत्रकारीता और सूचना प्रौद्योगिकी इस किताब का प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डा.पी.पी.पाटील के हाथों मंगलवार को उत्साह में किया गया। प्रकाशन समारोह में डा.दौड सहित सामाजिकशासत्र प्रशाला की संचालिका डा.अर्चना देवगांवकर, सहायक प्राध्यापक डा. सुधीर भटकर, जनसंपर्क अधिकारी सुनील पाटील, संदीप केदार, युवराज परदेशी, नारायण परदेशी उपस्थित थे। पत्रकारीता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिये उपयोगी इस किताब में इंटरनेट हिंदी पत्रकारीता का बदलता स्वरूप, वेब पत्रकारीता, हिंदी ब्लॉगिंग, अंतरराष्ट्रीय मीडिया, हिंदी समाचार पत्रों का बदलता स्वरूप, हिंदी भाषा के विकास में मराठी भाषिक पत्रकारों का योगदान, किसान आत्महत्या एवं मीडिया आदि विषयों पर विस्तार से संशोधन किया गया है। इस किताब का प्रकाशन कानपूर के शौलजा प्रकाशन की ओर से किया गया। इस किताब के माध्यम से प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारों सहित देशभर के विविध विश्वविद्यालयों में हिंदी पत्रकारीता इस क्षत्र में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं को हिंदी पत्रकारीता का स्वरूप तथा इस क्षेत्र की स्थिती एवं आह्वानों के बारे में उपयुक्त जानकारी मिलने का विश्वास लेखक डा.दौड ने व्यक्त किया है।