बैतूल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):SDM संजीव केशव पांडेय ने एक आदेश में कहा कि गणेश उत्सव के दौरान गणेशजी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और जुलूस निकाले जाते हैं।
प्रतिमाओं को लाते एवं ले जाते समय मार्गों के ऊपर स्थित बिजली के तार, वाहन अथवा प्रतिमा से टकराकर टूट जाते हैं। लिहाजा 6 फिट से उंची प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई जाती है।इस आदेश के बाद से सोशल मीडिया पर खास तौर पर कलेक्टर बैतूल पेज पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। छह फिट से ज्यादा गणेश जी की प्रतिमा नहीं बनाए जाने और उन्हें स्थापित नहीं करने को लेकर आए इस आदेश को लोग तुगलकी फरमान बता रहे हैं।
लोग यह भी लिख रहे हैं कि क्या प्रशासन अब यह बताएगा कि हिन्दुओं को क्या करना चाहिए और कैसे, जबकि कुछ अशांति फैलाने वाला आदेश बता रहे हैं।


