उदयपुर. हरिद्वार के लिए तीर्थयात्रा के लिए गुजरात से निकले तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार को उदयपुर के पास हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हुई जबकि 31 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक को बचाने के चक्कर में बस संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ.
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बस नैला गांव के स्कूल के सामने से निकल रही थी. तभी दो बाइक अचानक सामने आ गईं. उन्हें बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए. पीछे चल रहा ट्रॉला बस से टकरा गया और बस बेकाबू होकर पलट गई. बस सड़क से दूर पड़ी थी और उसका ऊपरी हिस्सा भी अलग हो गया. एक्सीडेंट के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
कुछ लोग बस में फंसे थे, जिन्हें लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के कांच तोड़कर निकाला. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है. इस बस में सवार तीर्थयात्री श्रावण महीने की कथा सुनने हरिद्वार जा रहे थे. बस शुक्रवार रात को अहमदाबाद से चली थी. लोगों का प्लान था कि वे 7 दिन तक हरिद्वार में ही रुकेंगे.