मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): मूसलाधार बारिश ने मुुंबईवासियों की परेशानी बढा दी है। शुक्रवार को 70 मिलीमीटर से लेकर 103 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे पर बोरिवली और मलाड के बीच भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा। वहीं जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को घंटों इंतजार करना पडा. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को 11.20 बजे दिन में 4.62 मीटर ऊंचे हाई टाइड की संभावना है। साथ ही शहर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड रहा है।
हांलांकि लोकल ट्रेने अपने समय से ही चल रही है। लोकल ट्रेनों के समय से चलने के कारण उन लोगों को राहत है जो कि ऑफिस जाने या अपने गंतव्य तक जाने में इन ट्रेनों में सफर करते हैं। मुंबई के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को हाई टाइड की संभावना जताई है।