धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – गुड्या हत्याकांड में लिप्त दुसरे अपराधी अभय उर्फ़ दादू देवरे को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी माने जाने वाले रवींद्र उर्फ राजा भद्रा देवरे का वह छोटा भाई है. इस जघन्य हत्याकांड के अभी भी 9 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. राजा भद्रा देवरे सहित सभी की तलाश जारी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड के मिले सी सी टीवी फुटेज में कुख्यात गुड्डय़ा उर्फ रफिकोद्दीन शफिकोद्दीन शेख पर दादू देवरे द्वारा मिर्ची फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच इससे पहले पकडे गए सागर पवार ऊर्फ़ कट्टी को धुलिया नयायालय ने 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. अभय उर्फ़ दादू देवरे को पुलिस ने साक्री तहसील के कासारे से हिरासत में लिया.
धुलिया शहर के मुख्य बाज़ार इलाके में पारोला मार्ग पर विगत 18 जुलाई को कुख्यात गुड्डय़ा उर्फ रफिकोद्दीन शफिकोद्दीन शेख की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. अपराधिक वैमनस्य के चलते दो टोलियों में यह गैंगवार होना सुनिश्चित बताया जा रहा है. एक चाय की दूकान पर सुबह लगभग साड़े छह बजे पहले से बैठे 8 – 10 लोगों ने काले रंग के स्कूटर पर आये रफिकोद्दीन शफिकोद्दीन शेख पर तलवार, धारदार हथियार, बन्दुक से हमला बोल दिया. सूत्रों के अनुसार रफिकोद्दीन पर तलवार टेढ़ी होने तक 19 वार किये गए. यह साड़ी घटना समीप की दूकान में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई. बाद में यह सी सी टी वी फुटेज सोशल मीडिया पर वाइरल हो गए, और मामला सुर्ख़ियों में आ गया. सुबह का मोर्निंग वाक् का समय होने के कारण घटना सारे शहर में आग की तरह फ़ैल गई.
रफिकोद्दीन शफिकोद्दीन शेख की दहशत – कुख्यात रफिकोद्दीन की फिरोती, मारपीट को लेकर भारी दहशत थी. उस पर धुलिया शहर सहित कोपरगाँव व एनी स्थानों पर 35 मामले दर्ज बताये जा रहे हैं.
सोमवार को शहर पुलिस स्टेशन के अनिल वडनेरे , नाना अखाड़े, हीरालाल बैरागी , मिलिंद सोनावने, मुख्तार मंसूरी ने जाल बिछाते हुए अभय उर्फ़ दादू देवरे को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक राम कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे द्वारा मामले के लिए कमर कसते हुए जांच दलों को अलग अलग स्थानों पर भेजा गया है.