हाथरस (तेज समाचार डेस्क): हाथरस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर को ही गृहसचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर दिया था। सात दिन में कमेटी को रिपोर्ट सौंपनी है। ये मियाद कल खत्म हो रही है। आज एसआईटी की टीम उस जगह पहुंची है, जहां पीड़िता को जलाया गया था।