मुंबई. फिल्म नगरी मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में हिन्दी धारावाहिक ‘एक श्रृंगार – स्वाभिमान’ के सेट उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शूटिंग देखने आए एक परिवार के दो साल के बच्चे को जंगल से आया एक तेंदुआ उठा कर ले गया. हालांकि बाद में तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया, लेकिन गंभीर रूप से घायल इस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ज्ञात हो कि फिल्म सिटी एरिया चारों ओर से जंगल से घिरा है और यहां अक्सर जंगली जानवर शूटिंग के दौरान आ जाते है. खबर है कि एक श्रृंगार- स्वाभिमान सीरियल के सेट पर कई लोग शूटिंग देखने के लिए आए थे. उन्हीं में से एक का बच्चा वहां खेल रहा था. तभी जंगल से आया एक तेंदुआ सेट पर पहुंचा और बच्चे की गर्दन पकड़कर अपने साथ लेता गया. हालांकि कुछ दूर जाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया, मगर तबतक बच्चा काफी घायल हो गया था. बच्चे को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई.
बता दे कि सीरियल के लीड स्टार्स और डायरेक्टर भी बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए के पीछे भागे थे, मगर तब तक तेंदुआ बच्चे को बुरी तरह से घायल कर चुका था. इस घटना के बाद से सभी स्टार और बाकी के लोग काफी डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि ऐसा हादसा दोबारा न हो जाए.