जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर के चित्रा में बजरंग दल की ओर से शनिवार को विधायक अबू आजमी का पुतला जलाते हुए विरोध किया गया। इस दौरान बताया गया कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का महामंत्र साबित हुए एवं इस महामंत्र का जयघोष करते हुए हजारों वीर अपनी छाती पर गोलियां लेकर हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। ऐसे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी एवं एम.आई.एम के विधायक वारीस पठाण ने हम देश छोडेंगे पर वंदे मातरम नहीं कहेंगे ऐसा कहा था। अगर आपका सही में देश पर प्रेम है तो इस भुमी को आप मातृभुमी मानते हो तो इस भूमी को वंदन करने में आपको शर्म क्यों आती है? इन दोनों ने वंदे मातरम को नकार कर उसकी सही निष्ठा कहां है यही दिखाया है। बजरंग दल ने इन दोनों का तीव्र विरोध कर एवं वंदे मातरम के जयघोष में विधायक अब आजमी के पुले का दहन किया गया।