जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – तहसील के कानलदा में रात को तमाशा देखने के लिये गए प्रशांत शामकिरण सपकाले (उम्र १8 ) इस युवक ने गांव से बाहर पेड़ को रस्सी बांधकर आत्महत्या करने की घटना बुधवार सुबह ६ बजे प्रकाश में आई है। इसके बाद दूसरे घटना शहर के हर्षवर्धन कॉलोनी में अरूण प्रभाकर महाजन (उम्र 37) इस युवक ने अपने ही घर में फासी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई। यह दोनों घटनाएं तहसील पुलिस स्टेशन की सीमा में घटित होने के चलते अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। कानलदा में मंगलवार को मरी माता का यात्रोत्सव था। इसके उपलक्ष्य में गांव में तमाशा का आयोजन किया था। रात ८ बजे प्रशांत घर पर रहते समय उसे किसी का फोन आया। जिसके त्वरीत बाद वह बाहर चला गया। बध्ुावार सुबह गांव से बाहर नांद्रा रास्ते पर एक पेड़ को फांसी लगाकर लटका हुआ दिखाई दिया। शौच के लिये गए वामन सोनवणे को प्रशांत का शव दिखाई दिया।