हर वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर हम लक्ष्मी देवी और गणेश जी की पूजा करते हैं , क्योंकि लक्ष्मी जी धन सम्पदा और वैभव की देवी हैं तो दूसरी ओर गणेश जी की पूजा और स्थापना प्रत्येक शुभ अवसर पर करने का नियम है। आइये आज हम गणेश जी और लक्ष्मी जी के चित्रों को सामने रख कर उनके रहस्य को समझने का प्रयास करते हैं। (मेरे अनुमान से ) सौ वर्षों से तो अधिक समय बीत चूका होगा जब किसी कलाकार ने हमारे हिन्दू धर्म में मान्यता प्राप्त देवी देवताओं के स्वरूप को पेपर पर उतारा होगा। चमचमाते रंगों से इन चित्रों में हमारे देवी देवताओं की छवि को इतना सूंदर बनाया है की जो भी देखता है वो आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकता। उस पर हीरे जवाहरात ,सिल्क के वस्त्र एवं तरह तरह के फूलों से श्रृंगार। सब कुछ बहुत ही मन मोहक