उज्वला गैस योजना का वितरण
धुलिया. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नए विद्युतीकृत क्षेत्रों व उसके आस-पास पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में बिजली की सुविधा से वंचित आवासों को घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु शिरपुर तहसील क्षेत्र के रोहणी गाँव में नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र सांसद हिना गावित के हाथों बिजली उप केंद्र 33/11 का शिलान्यास किया गया। तथा प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत 85 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर चूल्हे कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया है। इस मौके पर रोहणी ग्राम पंचायत भवन का आधुनिकीकरण कार्ये का भूमि पूजन तथा महिलाओं को सिलाई मशीन समारोह में वितरित की गई। इस दौरान प्रमुख अतिथियों के रूप में भजपा जिला अध्यक्ष बबनराव चौधरी, भाजपा तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे, डा.जितेंद्र ठाकूर, विद्युत मंडल कार्यकारी अभियंता ठाकूर, उप कार्यकारी अभियंता नेमाडे, पंचायत समिती सदस्य रेहमान पावरा, बालकिसन पावरा, गोमतीबाई पावरा, पूर्व जिप सदस्य वसंत पावरा, पूर्व पंचायत समिती सभापती रतन पावरा, पार्षद रोहित रंधे, पूर्व पंस सदस्य कन्हैया पावरा, रामदास कोली, उपाध्यक्ष मिलिंद पाटील, सचिव चंद्रकांत पाटील, तोंदे सरपंच महेश चौधरी, डा.आनद पावरा, सुकदेव कोली, अशोक पाटील, निलेश महाजन, शेखर माली, गैस एजन्सी के कल्याण पाटील नरेंद्र मराठे आदि उपस्थित रहे। सांसद डाक्टर हिना गावित ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र रोहिणी गाँव को गोद लेकर सालों पहले स्व.कर्मवीर व्यंकटराव आण्णा रणधीर ने बिजली आपूर्ति श्रृंखला का प्रथम बिजली का खम्बा लगवाया था। आज भी उनके वंशज आदिवासी बहुल इलाकों में शासकीय योजनाओं से आदिवासियों को लाभान्वित कर रहे हैं। मान्यवारों ने उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। राहुल रंधे आदिवासी समुदाय की समस्याओं की काजतपूर्ती करते रहते है। भाजपा तहसील अध्यक्ष राहुले रंधे ने इस दौरान सांसद हिना गावित का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोडीद विद्युत उपकेंद्र को भी सांसद हिना गावित के प्रयासों से मंजूरी प्रदान हुई है। अभी तक शिरपुर तहसील क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में सांसद गावित की निधि से 100 करोड़ रुपये से भी अधिक रूपये का विकास कार्य पूर्ण किया गया है।