रावेर. विविध धर्म पंथों वाले रावेर में नागरिकों ने आगामी त्यौहारों में एक-दूसरे को आनंद देकर आनंद लिया तो सही मायने में सामाजिक सलोखा बढ़ेगा ऐसा आह्वान जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने रावेर में आयोजित शांती समिती की बैठक में किया। शहर के जिमखाना हॉल में आयोजित बैठक में जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले, अपर जिला पुलिस अधिक्षक बच्चनसिंह, पुलिस उपविभागीय अधिकारी पाटील, नगराध्यक्ष दारा मोहम्मद, उपनगराध्यक्षा रंजना गजरे, पूर्व नगराध्यक्ष पद्माकर महाजन, तहसिलदार विजयकुमार ढगे, गटविकास अधिकारी सोनिया नाकाडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र राणे, न.पा.मुख्याधिकारी पी.जी.सोनवणे, विजली वितरण कंपनी के योगेश पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल पाटील आदि प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पगले ने आगामी उत्सव में पुलिस सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे एवं नागरिकों की गश्त इस विषय पर जानकारी दी। इसके बाद रा.का. तहसीलाध्यक्ष सोपान पाटील, एड.एम.ए.खान, मोहम्मद शफी, कपिल दुबे, सार्वजनिक गणेश मंडल अध्यक्ष पिंटू महाजन ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा पद्माकर महाजन ने भी सार्वजनिक गणेशोत्सव की जानकारी देकर समाज प्रबोधनात्मक झांकियां प्रस्तुत करने का आह्वान किया। नगराध्यक्ष दारा मोहम्मद ने रैली के बीच दोनों उत्सव में लगने वाली मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले ने सोशल मीडिया, रैली के दौरान ली जाने वाली जिम्मेदारी, गणेश मंडल की आचार सहिंता, मंडल के लिये पुरस्कार योजना आदि बाते स्पष्ट करते हुए पुलिस भी इंसान ही है। उसे समझे। एवं अपने अंदर का पुलिस ेहर एक नागरीक ने जागृत करने का आह्वान किया। इसके बाद अध्यक्षीय भाषण में जिलाधिकारी निंबालकर ने गणपती उत्सव में संगीत का गति मर्यादीत दखने, शालेय जीवन पर परिणाम ना हो इसका ध्यान रखने, रावेर शहर का इतिहास सभी ने भुलकर आगे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसका ध्यान रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक नगरे ने किया। एवं आभार पुलिस उपविभागीय अधिकारी राजेंद्र रायसिंह ने माना। बैठक में नगराध्यक्ष नगराध्यक्ष हरिष गनवानी, उपनगराध्यक्ष सुधीर पाटील, न.पा.स्वास्थ्य सभापती सुरज चौधरी, एड.योगेश गजरे, दिलीप कांबले, पार्षद शे.सादीक, शे.आसिफ, यशवंत दलाल, मुन्ना अग्रवाल, असदुल्लाखान, लालचंद पाटील, महेंद्र गजरे, डॉ.संदिप पाटील, डॉ.सुरेश पाटील, हिलाल सोनवणे, अशोक शिंदे, नितीन पाटील, पो.पा.वर्षा पाटील, जितेंद्र लोहार, नितीन सांगले, विजय पाटील, मनोज श्रावक, मुस्लिम कमेटी के शे.गयास आदि गणमान्य मोजुद थे। कार्यक्रम की सफलता के लिये पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश फडतरे, दिपक ढोमणे, कैलाससिंह पाटील, प्रविण निकालजे, विठ्ठल देशमुख, जितू पाटील, मंदार पाटील सहित कर्मचारियों ने परिश्रम लिया।