पुडुचेरी. देश की पहली महिला आईपीएस और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरन बेदी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखी. जी हां, बेदी प्रदेश की कानून व्यवस्था देखने के लिए आधी रात को अपने पुराने अंदाज में निकल पड़ीं. किरन एक महिला के साथ स्कूटर पर सवार थीं. जायजा लेने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दी.
किरन बेदी ने खुद ये तस्वीर सोशल साइट ट्विटर पर पोस्ट की है, जो अब वायरल हो रही है. उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पुडुचेरी को रात में सुरक्षित पाया गया लेकिन इसे और सुधारा जाएगा.’ उन्होंने लोगों से डायल 100 और पीसीआर से जुड़ने की भी अपील की. किरन बेदी दबंग महिला आईपीएस रही हैं और वह अपने पुराने अंदाज में स्कूटर पर सवार होकर निकलीं.
जानकारी के मुताबिक महिला सुरक्षा की जांच के लिए वो आधी रात को इस तरह निकलीं. वो देखना चाहती थीं कि रात में महिलाओं को ऐसे सड़क पर निकलने में कितना सुरक्षित महसूस होता है. किरन बेदी पहली महिला आईपीएस होने के साथ-साथ अपने अंदाज और फैसलों के लिए जानी जाती हैं और लड़कियों के लिए आदर्श हैं.

