पुणे (तेज समाचार डेस्क). स्कार्पियो जीप में सवार होकर आए तीन चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम सेंटर से पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए. इस मशीन में साढ़े 19 लाख नकदी भरी थी. पुणे के शिक्रापुर में 25 दिसंबर को हुई एटीएम मशीन लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें तीन चोर पूर एटीएम मशीन को उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
– वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, घटना 25 दिसंबर की है. शिक्रापुर के पाबल रोड चैक नाके पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम में 25 दिसंबर की रात करीब 3 बजे के आस-पास यह चोरी हुई है. वारदात के वक्त मशीन में 19 लाख 50 हजार रुपये भरे हुए थे. इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों चोर एक स्कार्पियो गाड़ी में यहां आये थे. उन्होंने एटीएम मशीन का डोर खोला और रस्सी से बांध कर गाड़ी से घसीट कर अपने साथ ले गए. फिलहाल अभी तक एटीएम मशीन का कुछ भी पता नहीं चला है. शिक्रापुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए इसके वीडियो फुटेज को आसपास के पुलिस स्टेशन में भेजा है.