पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). बीते कुछ दिनों से पिंपरी चिंचवड़ शहर में झपटामारों का आतंक बढ़ गया है. मॉर्निंग वॉक और शाम को टहलने के लिए घर से निकलने वाली महिलाएं उनके निशाने पर हैं. इस पृष्ठभूमि पर झपटामारों या चेन स्नैचरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई. इन टीमों ने तीन रात तक जाल बिछाकर और 170 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो चेन स्नैचरों को धरदबोचा है. उनके पास से 10 लाख रुपये के सोने के जेवर और दो लाख 60 हजार रुपये की दोपहिया कुल 12 लाख 60 हजार रुपये का माल बरामद किया गया.
क्राइम ब्रांच की फिरौती विरोधी दस्ते व पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते और चिंचवड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रभाकर येमनप्पा दोडमणी (26, निवासी आनंदनगर, चिंचवड, पुणे) और अल्ताफ सलीम शेख (19, निवासी हांडेवाडी, हडपसर, पुणे) का समावेश है. इसमें से प्रभाकर दोडमनी शातिर बदमाश है, उसके खिलाफ पुणे शहर, पुणे रेलवे, हुबली, गदग कर्नाटक में लूटपाट, वाहन चोरी के सात मामले दर्ज रहने की जानकारी सामने आयी है. प्रभाकर और अल्ताफ के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी, ऐसा पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया.
– मुखबिर ने दी सूचना
मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि, चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर झपटामारों तक पहुंचने के लिए फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीराम पौल ने तीन और चिंचवड़ पुलिस की चार टीमें गठित की. छानबीन के दौरान पुलिस कर्मचारी आशिष बोटके और स्वप्नील शेलार को मुखबिर से उक्त आरोपियों के आकुर्डी, निगडी, पिंपरी, चिंचवड परिसर में घूमने की जानकारी मिली. इसके अनुसार तीन दिन तक जगह- जगह जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने पहले चिंचवड़ में दूध खरीदने गई महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की वारदात स्वीकारी.
– 15 वारदातें कबूली
गिरफ्त में लेने के बाद की गई पूछताछ में दोनों ने चेन स्नैचिंग की 15 और वाहनचोरी की पांच वारदातें स्वीकारी. उनके पास से 20 वारदातें उजागर करते हुए 10 लाख रुपये के 200 ग्राम सोने के जेवर, 2 लाख 60 हजार रुपये के 5 वाहन कुल 12 लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद किया गया. इस पूरी कार्रवाई को फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीराम पौल, उपनिरीक्षक महेंद्र पाटील, शाकीर जिनेडी, अंमलदार अशोक दुधवणे, गणेश हजारे, निशांत काले, सुनिल कानगुडे, किरण काटकर, आशिष बोटके, संदीप पाटील, शैलेश मगर, सुधिर डोलस, प्रदीप गुट्टे, शकुर तांबोली, आशोक गारगोटे, चिंचवड थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विश्वजीत खुले, सहायक निरीक्षक अभिजीत जाधव, अंमलदार स्वप्नील शेलार, गोविंद डोके, विजयकुमार आखाडे की टीम ने अंजाम दिया.