नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचकूला में हिंसा के दौरान मीडिया पर हुए हमले की शुक्रवार रात को निंदा की. लेकिन स्मृति ईरानी ने न्यूज चैनलों को नसीहत भी दे डाली कि वे ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें.

विदित हो की शुक्रवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा जिस तरह से कवरेज़ दिखाया जा रहा था उससे लोगों में तनाव व उत्तेजना फ़ैल रही थी. सोशल मीडिया पर 26 /11 हमले की याद दिलाते हुए मीडिया के लिए बनी गाइड लेने का स्मरण भी कराया जा रहा था.

स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि , ‘‘मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है. सभी से शांति की अपील करती हूं.’’ एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, ‘‘फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें.’’

