यमन (तेज समाचार डेस्क). देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों को लेकर अदन एयरपोर्ट पर उतरे विमान के पास बड़ा बम धमाका हुआ. साथ ही फायरिंग भी हुई. इस धमाके में करीब 22 लोगों की मौत का समाचार है. हालांकि, आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में प्रधानमंत्री मीन अब्दुल मलिक सईद भी मौजूद थे. सरकार के किसी मंत्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
– विद्रोहियों से समझौते के बाद देश लौटे हैं मंत्री
यमन काफी वक्त से गृहयुद्ध से जूझ रहा है. एक समझौते के तहत यहां के प्रधानमंत्री सईद के साथ सरकार के कई मंत्री अदन लौटे थे. यह समझौता पिछले हफ्ते ही प्रतिद्वंद्वी गुट के अलगाववादियों के साथ किया गया था. मलिक की सरकार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल है. कई साल से चल रहे गृहयुद्ध के दौरान वह ज्यादातर वक्त निर्वासित रहे. यह सरकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद से काम कर रही थी.
– अलगाववादियों के साथ चल रहे विवाद को खत्म करने की मंशा
सऊदी अरब में रह रहे यमन के राष्ट्रपति अबेद रब्बो मंसूर हादी ने इस महीने की शुरुआत में मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की थी. इसे अलगाववादियों के साथ चल रही लड़ाई को खत्म करने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखा गया था. यमन की सऊदी अरब समर्थित सरकार ईरान के समर्थन वाले विद्रोहियों के साथ युद्ध कर रही है. उनका उत्तरी यमन के साथ-साथ देश की राजधानी सना पर भी नियंत्रण है. पिछले साल, विद्रोहियों ने अदन में एक मिलिट्री बेस में चल रही परेड में मिसाइल दागी थी. इसमें कई सैनिक मारे गए थे.