पुणे (तेज समाचार डेस्क). केटरिंग में काम करने के लिए मजूर अड्डे से ले गए मजदूर की रात में हो गई मौत. मजदूर की मौत से घबराए मालिक ने सुबह अन्य मजदूरों से शव को लोणीकालभोर से लाकर हडपसर के मगरपट्टा सिटी के बाहर फुटपाथ पर फिकवा दिया. सड़क किनारे पड़े शव को जब स्थानीय लोगों ने देखा, तो इलाके में खलबली मच गई.
पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और जब पुलिस पहुंची, तो उसे चादर में लिपटी एक लाश मिली. इस संबंध में हडपसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए हडपसर पुलिस ने बताया है कि मृत व्यक्ति का नाम संतोष है. इसके अलावा वह कहां का है? कौन है? यह कुछ भी ज्ञात नहीं है.
पिछले दिन हडपसर के ब्रिज के पास मजूर अड्डे से उसे लोणी कालभोर के नारायण व्यास अपने कैटरिंग के काम के लिए ले गए थे. संतोष ने दिनभर काम किया और शाम को वह खाना खाकर व्यास के अन्य मजदूर जहां रहते थे उसी शेड में जाकर सो गया. नारायण व्यास को सुबह जानकारी मिली कि नए कामगार संतोष की रात में मौत हो चुकी है.
यह सुनकर व्यास के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत दो अन्य मजदूरों को बुलाया एक छोटा हत्ती टेंपो का प्रबंध किया और संतोष की लाश को एक चादर में लपेटकर हडपसर के ही किसी इलाके में डाल देने के लिए भेज दिया. सुबह सबेरे हडपसर मगरपट्टा सिटी के लोहिया गार्डन के सामने फुटपाथ पर टेंपो से लाकर संतोष की लाश को दो लोगों ने नीचे फेंक दिया और देखते ही देखते टेंपो लेकर वे चंपत हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.