पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना के कारण मेट्रो का काम करीब सात महीने तक ठप पड़ गया था. पर अब इसका काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. रविवार को मेट्रा का दूसरा ट्रायल किया गया. पीसीएमसी से फुगेवाडी तक करीब छह किलो मीटर तक का ट्रायल पूर्ण किया गया. रविवार दोपहर डेढ़ बजे मेट्रो PCMC स्टेशन से छूटी व दोपहर २ बजे फुगेवाडी स्टेशन पर पहुंची. यानी यह दूरी तय करने में करीब आधे घंटे का समय लगा. आज से ठीक एक साल पहले १० जनवरी २०२० को पीसीएमसी से संत तुकारामनगर तक करीब १ किमी मार्ग का पहला ट्रायल हुआ था. पुणे मेट्रो के काम ने रफ्तार पकड़ ली है. अबतक करीब ४५ % काम पूरा हो चुका है. इससे पुणेकरों की मेट्रो से सवारी की आस फिर से जगने लगी है.
पीसीएमसी से फुगेवाड़ी तक दौड़ी
आज के ट्रायल के लिए ट्रेन ऑपरेटर डी डी मिश्रा, चेतन फडके ने ट्रेन चलाई. ट्रायल के लिए 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाई गई. महामेट्रो के तकनीक रूप से सक्षम कुशल कामगार पिछले अनेक दिनों से मेहनत कर रहे थे.
महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित ने कहा कि आज का ट्रायल महामेट्रो के अथक प्रयत्नों का फल है. सभी पुणेकरों व पुणे मेट्रो के काम में भारी सहयोग के कारण ही महामेट्रो का यह काम सफल हो सका. पुणे मेट्रो का काम काम समय में पूरा करने में यह अहम पड़ाव है. पुणे मेट्रो ने रिसर्च, डिजाइन स्टैंडर्डाइजेशन (RDSO), कमिशनर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) तथा रेलवे बोर्ड से जरूरी सभी अनुमति के लिए आवेदन किया गया है. ट्रायल की पूर्ति महामेट्रो ने पूरी कर ली है.
वनाज व रेंज हिल्स में डिपो का काम में भी प्रगति
पीसीएमसी से स्वारगेट व वनाज से रामवाडी इन दोन मार्गों पर वायाडक्ट , स्टेशन व भूमिगत मार्ग का काम प्रगति पथ पर है. वनाज व रेंज हिल्स के डिपो का काम भी प्रगति पर है. कार्यकारी संचालक, रवि कुमार, मुख्य प्रकल्प अभियंता, संदीप साकले, श्रीराम मांझी,राजा रमण, रवि टाटा जैसे मेट्रो अधिकारियेां ने अथक परिश्रम किया.