पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अभी बोरे में भरकर दो कुत्तों को जिंदा जलाकर और करीबन आठ कुत्तों को जहर देकर मार डालने का मामला ताजा ही है कि मंगलवार को और सात कुत्तों की मौत का मामला सामने आया है.पिंपरी चिंचवड़ के पिंपले गुरव, सांगवी इलाके में बीते दो दिन से आवारा कुत्तों को जान से मारने की लगातार घट रही घटनाओं ने संदेह का दायरा गहरा कर दिया है. इंसानियत को शर्मसार करनेवाली इन घटनाओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पशु प्रेमियों की ओर से की जा रही है.
पिंपरी चिंचवड़ में पिछले दो दिनों के दौरान इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.यहां के सांगवी इलाके में सोमवार और मंगलवार को 19 कुत्तों को जहर देकर मारा गया.सिर्फ यही नहीं इनमें से दो कुत्तों को जला कर मार दिया गया है.दिल दहलाने वाले इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ की ओर से केस दर्ज करवाया गया है.
फिलहाल पुलिस सांगवी इलाके में सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में पुलिस को दो अज्ञात लोग शहर के शिवनेरी कालोनी और सृष्टि चौक से कुत्तों को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.फिलहाल अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
सांगवी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय भोसले ने कहा, पुलिस को संदेह है कि जानवरों को रविवार और सोमवार की रात जहर दिया गया.सृष्टि चौक इलाके में मंगलवार सुबह सात शव मिले, जबकि सोमवार को अलग-अलग हिस्सों से 12 जानवरों को बरामद किया गया है.इनमें से दो कुत्तों को बोरे में भरकर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार दिया गया.
बहरहाल इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. विनोद मुरार नाम के शख्स की शिकायत पर पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की है.विनोद के कुत्ते को भी जहर देकर मारा गया है.पिंपल गुरव पशु प्रेमी कुणाल कामत ने बताया, अब तक 19 आवारा कुत्तों को मार दिया गया है.