पटना (तेज समाचार डेस्क). बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद है. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक स्थित कुशुमविला अपार्टमेंट के पास की है. गोली लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें पास के पारस अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना उस समय हुई जब रूपेश सिंह ड्यूटी खत्म कर अपने कुसुमविला अपार्टमेंट स्थित निवास लौट रहे थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी विनय तिवारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि बीते रविवार को रूपेश गोवा से नये साल की छुट्टी मनाकर पटना लौटे थे. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही वहां तुरंत पुलिस पहुंची और घायल रूपेश सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रूपेश छपरा जिले के जलालपुर इलाके के रहने वाले हैं. घटना को दो बाइक सवारों ने अंजाम दिया. रूपेश अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहते थे.