पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी चिंचवड शहर के 8 केंद्रों पर शनिवार से वैक्सीन टीका लगाने की शुरुआत हुई. पिंपरी में मनपा के जीजामाता हॉस्पिटल में अतिरिक्त वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पवन सालवे ने पहला टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. पहले दिन 8 केंद्रों में कुल 800 लोगों को टीका लगाया गया.
जीजामाता केंद्र पर आयुक्त श्रावण हर्डीकर, महापौर माई ढोरे, उपमहापौर केशव घोलवे, विरोधी पक्षनेता राजू मिसाल, मनसे नगरसेवक सचिन चिखले, नगरसेविका निकिता कदम, ऊषा वाघेरे, सहायक स्वास्थ्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे, वरिष्ठ वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संगीता तिरुमणि, डॉ. बाबासाहेब होडगर उपस्थित थे.
टीक लगाने वाले वैद्यकीय अधिकारी और डॉक्टर सविस्तार जानकारी दे रहे है. पिंपरी चिंचवड मनपा के हिस्से में कुल 15 हजार डोज प्राप्त हुए है. पहले चरण में वैद्यकीय से जुडे लोगों को टीका लगाया जाएगा. पालिका और प्रायवेट हॉस्पिटलों में कुल 17 हजार 792 आरोग्य सेवा देने वाले कर्मचारियों का पंजीयन हुआ है.
डॉ. लक्ष्मण गोफणे ने कहा कि प्रत्येक केंद्रों में दिनभर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. एक महीने बाद इन्हीं को दूसरा डोज लगाया जाने वाला है. वैद्यकीय क्षेत्र के लोगों को टीका लगाने के बाद फिल्ड में काम करने वाले वैद्यकीय कर्मचारियों फिर 50 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों, विभिन्न गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को टीका लगेगा.
पिंपरी चिंचवड शहर के आठ केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगा. जीजामाता, भोसरी हॉस्पिटल, वायसीएम, तालेरा हॉस्पिटल, पिंपले निलख दवाखाना, कासारवाडी दवाखाना, ईएसआयएस दवाखाना मोहन नगर में एक साथ 8 केंद्रों पर टीका लगाने का काम शुरु है.