जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भाजपा नेता एवं पूर्व राजस्वमंत्री एकनाथ खडसे ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मुक्ताईनगर में हुई सभा में अपने खिलाफ आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने के चलते उनपर भा.द.वि की धारा ३४५ अनुसार त्वरीत गिरफ्तार करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने की है। इस संदर्भ में उन्होने जलगांव के पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले एवं जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर को लिखित पत्र दिया है।
सभा में हुए भाषण का वीडियो भी उन्होने सबुत के रूप में दिया है। मुंबई में सांताकु्रण् के वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू है। इस मामले में जल्द ही अपराध दज्र होगा ऐसा दमानिया ने बताया। तथा खडसे ने आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने की बात को इन्कार कर दिया है। इससे पहले भी दमानीया ने अपने खिलाफ आरोप किये है। किन्तू वह सिद्ध ना होने के कारण वह मुझ पर आरोप कर रही होने की बात खडसे ने कही। द
मानिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि खडसे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में २ सितंबर को मुक्ताईनगर में कार्यक्रम लिया गया। इस कार्यक्रम में उन्होने अपने खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने की बात कुछ हितचिंतकों ने बताई। किन्तू उस समय मेरे पास कोई भ्ीा सबुत नहीं थे। उस सभा का वीडियो मुझे मिला है। मैंने वह देखा है खडसे द्वारा उस वीडियो में प्रयोग की गई भाषा सुनकर बहुत गुस्सा आया है। उन्होने इससे पहले भी मेरे खिलाफ अपमानकारक भाषा का प्रयोग किया है।
उनका यह तीसरी बार है। इस समय उन्होने महिलाओं का अपमान किया है, मैं अत्यंत नाराज हुं, उन्हे धारा ३५४ अंतर्गत त्वरीत गिरफ्तार करने की मांग दमानिया ने की है। इस संदर्भ में दमानिया से संपर्क करने पर उन्होने बताया कि उन्होने रात को जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले को ई-मेल किया है। सुबह जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर एवं जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले से संपर्क कर चर्चा करके कारवाई करने की मांग की है। तथा मुंबई में सांताकु्रझ के वाकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दाखिल कर जल्द ही मामला दर्ज करने की बात भी कही।
वीडियो मंगवाया- कराले
जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले ने बताया कि हमें शिकायत प्राप्त हुई है। तथा खडसे के भाषा का वीडियो भी मंगवाया गया है। उसकी जांच करने के बाद उसने आपत्तिजनक लगा तो कारवाई की जाएगी।
आपत्तिजनक नहीं बोला- खडसे
जन्मदिन के भाषण में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वक्तव्य नहीं किया। इससे पहले भी दमानिया ने मुझ पर आरोप किये है। किन्तू कोई भी आरोप सिद्ध ना हो सकने के कारण वह बार-बार आरोप करती रहती है।