जलगांव. भुसावल की निर्माणकार्य व्यापारी सानिया कादरी ने किसानों से केला खरीदा और उसके पैसे ना देते हुए किसानों को धोका दिया. जिसके चलते किसानों ने क्रोधित होकर १९ सितंबर मंगलवार की दोपहर १२ बजे सानिया कादरी के शहर के जामनेर रास्ते स्थित बंगले पर हमला किया. किसानों ने कादरी के बंगल के शिशे की तोड़फ़ोड़ की. पुलिसों ने समय रहते हस्तक्षेप करने से अनहोनी नहीं हुई. इस घटना के बाद भुसावल बाजारपेठ पुलिसों ने १४ किसानों को हिरासत में लिया हैं. सानिया कादरी ने विगत मार्च एवं एप्रिल माह से रावेर और यावल एवं तहसिल के केली उप्तादक किसान और व्यापारी से केली खरीदी-बिक्री का व्यापर किया हैं. उसमें ही उनके पास की बकाया रकम बढ़ती गई.