संयुक्त राष्ट्र : – संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है . भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के झूठे दावों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंक का शिकार होने का तर्क दिया था. भारत ने कहा कि यह बहुत असामान्य बात है कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन को बचाया और मुल्ला उमर जैसे लोगों का ठिकाना बना हुआ है, वह शिकार होने का तर्क दे रहा है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में राइट टू रिप्लाई के अधिकार के तहत यह बातें कही. भारत ने कहा कि अपने संक्षिप्त इतिहास में, पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बना हुआ है. साथ ही भारत ने यह भी कहा कि पाक (पवित्र) जमीन की तलाश में पाकिस्तान आतंकियों की पाक जमीन बन गया है.
भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया, जो आतंकियों को जन्म देता है .और दुनियाभर में एक्सपोर्ट करता है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को यह मानना होगा की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हालांकि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकी भेजता रहा है, लेकिन वह कभी-भी भारत की क्षेत्रीय अखंडता को तोड़ नहीं सकता. दुनियाभर में आतंकियों की सप्लाई करने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार पर नसीहत दे रहा है। दुनिया को उस देश से लोकतंत्र और मानवाधिकार पर नसीहत नहीं चाहिए, जो खुद अपने लोगों पर अत्याचार करता हो.
पाकिस्तान आतंक को किस तरह खत्म करना चाहता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र के नामित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के नेता हाफिज मोहम्मद सईद को अब एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में वैधता की मांग की गई है.

