नई दिल्ली – इस वर्ष अक्टूबर माह में भारत में कबड्डी विश्व कप-2016 का आयोजन होगा. अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया की इस टूर्नामेंट का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अनुसार इस विश्व कप-2016 टूर्नामेंट में पांच महाद्वीपों की कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान. पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या शामिल हैं. आईकेएफ के अध्यक्ष जनार्धन सिंह गहलोत ने कहा कि कबड्डी के खेल की इस प्रकार बढ़ती लोकप्रियता से महासंघ काफी गर्व महसूस कर रहा है. गहलोत ने कहा कि हम विश्व भर में खेल के विस्तार के साथ भारत में कबड्डी विश्व कप-2016 के आयोजन की मेजबानी से काफी खुश और गौरवांन्वित हैं. एशियन खेलों-2014 में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में भारत का कड़ा प्रतिद्वंदी रहा ईरान के कबड्डी महासंघ के सचिव और आईकेएफ के महासचिव येओंग हाक हून ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स कबड्डी लीग के कारण इस खेल को ईरान के साथ-साथ कई अन्य देशों में काफी सफलता हासिल हो रही है. महासचिव येओंग हाक हून ने कहा कि ईरान की टीम भी काफी मजबूत है और हम इस कबड्डी विश्व कप को जीतने के इरादे से मैदान में कदम रखेंगे.आईकेएफ के अधिकारियों ने इस बात पर काफी जोर दिया है कि वह कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा लेने के लिए चुनी जाने वाली हर टीम ओलम्पिक पृष्ठभूमिक का प्रतिधित्व करे. एशियाई कबड्डी महासंघ के उपाध्यक्ष और ईरान के कबड्डी महासंघ के सचिव मोहम्मद रजा मघसोधु ने कहा कि कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों ने इसके लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और टूर्नामेंट से संबंधित प्रत्येक चीजों की तैयारी कर रहे हैं. कबड्डी 1990 से ही एशियाई खेलों का हिस्सा बन गया था और तब से ही भारत ने इसमें सारे स्वर्ण पदक जीते हैं. स्टार स्पोर्ट्स सम्भवत: अहमदाबाद में होने वाले इस कबड्डी विश्व कप-2016 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता होगा. इसके सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों और हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा.