जलगांव. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलगाव के द्वारा शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थियों के विविध समस्यासंदर्भ में ज्ञापन दिया गया. इसमें विद्यार्थियों को ग्रंथालय से समयपर किताब नही मिलती हैं, नए किताबों की खरेदी रूकी हैं, आधुनिक जिम बंद हैं, विगत दो माह से जिम का निर्माणकार्य थीम गती से शुरू हैं. महाविद्यालय में डाक्टर पूरा समय मौजुद रहना, अभी की स्थिती में केवल छात्रवस्ती के लिए ही सुविधा दी जाती हैं, पुरे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सुविधा दी जाए. तथा प्रयोगशाला आधुनिक सामग्री की खरीदी रूकी हैं. टे्रनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की किसी प्रकार की सेमिनार आयोजन नहीं किया जाता हैं. महाविद्यालय के परिसर में मच्छरों की संख्या में बढोत्तरी होने से दवाईयों का छिडकाव किया जाए. छात्रवास में पिने के पानी की टंकी को साफ किया जाए आदि अनेक समस्या के लिए अभाविप ने ज्ञापन दिया. इन सभी समस्यों पर प्राचार्य ने विगत २ माह पहले ही आदेश निकाला हैं. फिर भी किसी प्रकारी कार्यवाही नहीं की गई है. ऐसा अभाविप के महानगरमंत्री विराज भामरे ने बताया. अगर आनेवाले ७ दिनों में सभी समस्यों का हल नहीं निकाला तो अभाविप तीव्र आंदोलन करने का इशारा भी दिया गया. इससमय विराज भामरे महानगरमंत्री, ललित टोगे, विशाल वायल, कृष्णा बिर्ला, शुभम पाटील, उमेश देशमुख, राज ओरोदे, तुषार वसाके, नवीन पटले, हितेश चौधरी, कपिल रणपिसे, अनिरुद्ध गुघे, प्रतीक गंगाने, उमेश मातुलकर, हृषीकेश जाधव, पांडुरंग पोल, अजय पाषावार आदि मौजुद थे.

