जलगांव. शहर के विमान अड्डे से विमान उड्डाण सेवा शुरू करने के बारे में सभी नियोजन शुरू हैं. लेकिन व्यापरी और नागरीकों की मांग का विचार करके विमान सेवा शुरू करके के संदर्भ में संबंधित अधिकारीयों की बैठक बुलाई जाए, ऐसी विनंती विधायक सुरेश भोले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की हैं. विमान उड्डाण सेवा शुरू करने के लिए जी.व्ही.के कंपनी के माध्यम से मुंबई विमान अड्डे पर पार्किं ग व्यवस्था का काम किया जाता हैं. फिर भी कंपनी ने जलगाव की विमान पार्किंग के लिए मंुबई को तात्काल जगह उपलब्ध की जाए. विगत अनेक सालों से यहं मांग ध्यान में रखते हुए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू होने के बारें में जी.व्ही.के. कंपनी और इरत संबंधित अधिकारीओं की बैठक आयोजित की जाए, ऐसा ज्ञापन विधायक सुरेश भोले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील, जलसंपदा मंत्री ना.गिरीश महाजन को दिया हैं.
मुंबई-इंदौर विमानसेवे को जलगाव में स्टॉपेज दें
अभी मुंबई से इंदौर विमानसेवा शुरू हैं. इस विमानसेवा मार्ग को जलगांव विमान अड्डे पर स्टॉपेज दिया जाए, ऐसी भी मांग विधायक सुरेश भोले ने की हैं. मुंबई-इंदौर विमार उड्डाण मार्गपर विमानसेवा को जलगांव में स्टापैजे देनेपर जिलावासियों को इसका लाभ मिलेगा. ऐसा विधायक भोले ने बताया.

