इरफान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बिना किसी लक्ष्ण के कोविड-19 परिक्षण में मैं पॉजिटिव आया हूं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटीन में हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करवा लें।’
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। रायपुर में खेली गई इस सीरीज के दौरान दर्शक भी मौजूद थे।